जोधपुर। राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव करीब आने के बीच सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. आज जोधपुर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को झूठ फैलाने की यूनिवर्सिटी बताया. पीटीआई के मुताबिक नरेंद्र मोदी का कहना था कि पार्टी में जो अधिक झूठ बोलता है उसे बड़े पद पर बिठाया जाता है. उन्होंने कहा कि जितना झूठ फैलाया जाएगा, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार राजस्थान एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस वाले चलन के खिलाफ जाएगा. नका कहना था, ‘कांग्रेस को लगता है कि यहां एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस आती है इसलिए कांग्रेस वाले मौज में हैं. लेकिन यहां पर ही भैरो सिंह शेखावत दो बार चुनाव जीते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुत्व को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आज कांग्रेस हिंदुत्व की ठेकेदार बन रही है, लेकिन मनमोहन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, उन्होंने कहा था कि ये काल्पनिक पात्र हैं.’