Sunday , November 24 2024

बेंगलुरु: IISc की एयरोस्पेस लैब में धमाका, एक वैज्ञानिक की मौत, तीन घायल

बेंगलुरु। कर्नाटक में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की एयरोस्पेस लैब में धमाका होने से एक वैज्ञानिक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की एयरोस्पेस लैब में हाइड्रोजन गैस का सिलेंडर फटने से धमाका होने की संभावना जताई जा रही है. सदाशिवनगर पुलिस के अनुसार, लैब में हुए इस धमाके में एक वैज्ञानिक की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

 

 

हालांकि, धमाका किन कारणों से हुआ इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है. घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह धमाका दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर हुआ था. उस वक्त लैब में चार लोग मौजूद थे. आईआईएससी के अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका कैसे हुआ, इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन लैब में सब टूटा हुआ था, वहां गैस और आग का कोई निशान नहीं था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch