Saturday , November 23 2024

आतंकियों के मारे जाने से ज्‍यादा तो लोग सड़कों पर गड्ढों के कारण मर जाते हैं- सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 2013-2017 के बीच सड़कों पर गड्ढों के कारण 14,926 से ज्यादा लोगों की मौत पर चिंता जताई. साथ ही सख्‍त टिप्‍पणी करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण मरने वालों की संख्या सीमा पर या आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं से ज्यादा है.

न्यायालय ने सड़कों पर गड्ढों के कारण मौतों को ‘‘अस्वीकार्य’’ बताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि अधिकारी सड़कों की देखरेख नहीं कर रहे हैं. न्यायालय ने सड़कों पर गड्ढों के कारण होने वाली मौतों पर उच्चतम न्यायालय समिति की ओर से दायर रिपोर्ट पर केन्द्र से जवाब मांगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch