Saturday , December 21 2024

INDvsAUS: एडिलेड में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर सचिन को याद आया 2003 का मैच

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि एडीलेड में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर 31 रन की जीत ने उन्हें इस मैदान पर 2003 में राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर के शानदार प्रदर्शन से हासिल की गई जीत की याद दिला दी. भारतीय टीम ने इस करीबी मुकाबले को 31 रन से जीत कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के लिए टेस्ट मैचों में यह छठी जीत है.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘सीरीज शुरू करने का शानदार तरीका. भारतीय टीम ने कभी भी दबाव कम नहीं होने दिया. चेतेश्वर पुजारा की दोनों पारियों और अजिंक्य रहाणे की दूसरी पारी में अहम और बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ चारों गेंदबाजों ने दमदार योगदान दिया. इसने 2003 की जीत की यादें ताजा कर दी.’’

Sachin tweet on Indian win

इस मैच के मैन ऑफ द मैच चेतेश्वर पुजार भी इस जीत से खुश हैं. पुजारा ने ट्वीट किया, ‘‘ एडीलेड ओवल में हमारे लिए पहला टेस्ट मैच शानदार रहा. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जिस तरह से हम टीम के तौर पर खेले और कड़ी टक्कर दी उससे काफी खुश हूं. अब अगले मैच की तैयारी.’’

Pujara on Adelaide win of Team India

मैच के खत्म होते ही ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें प्रशंसकों के साथ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘‘ टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है. ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भारतीय टीम बेहतर साबित हुई. पहली पारी में 41 रन पर चार विकेट खोने के बाद जीतना विशेष प्रयास है. पुजारा के लिए शानदार टेस्ट मैच और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रयास. यह सीरीज शानदार होगी.’’

Virender Sehwag on indian win

वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘ पुछल्ले बल्लेबाजों ने गजब का जुझारूपन दिखाया लेकन यह क्षण भारत को लंबे समय तक याद रहेगा. गेंदबाजों ने अपना सब कुछ दिया. इस पल का लुत्फ उठायें और इस लय को पर्थ टेस्ट में कायम रखें.’’

VVS laxman on Adelaide win

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय टीम की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे. पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘ काफी करीब.. ऑस्ट्रेलिया ने आज संघर्ष करने का माद्दा दिखाया. भारत को टेस्ट मैच में शानदार जीत पर बधाई.’’  तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा, ‘‘भारत को शुभकामनाएं. यह देखना अच्छा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिर तक टक्कर दी. इस हार से जल्द ही उबरना होगा और पर्थ के लिए तैयार होना होगा.’’ दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि उन्होंने पूरे मैच का लुत्फ उठाया. वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मुझे टेस्ट क्रिकेट और इसके उतार-चढ़ाव पसंद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आज शानदार जुझारूपन दिखाया और यह ऐसा ही होना चाहिये- यह टेस्ट क्रिकेट है. जीत के लिए विराट और उनके खिलाड़ियों को बधाई. पर्थ में मिलते हैं.’’.

Australians on Team India Win

टीम इंडिया को अब अगला मैच पर्थ में 14 दिसंबर से खेलेना है. इस बार यह मैच पर्थ की वाका पिच पर नहीं बल्कि नए पर्थ स्टेडियम में होगा जिसे ऑपटस नाम से भी जाना जाता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch