Wednesday , October 30 2024

INDvsAUS: दो दिन बाद है टीम इंडिया का पर्थ में इम्तिहान, जानिए क्या हो सकता है प्लेइंग XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में  एतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया पर्थ की तैयारियों में जुट गई है. पर्थ के नए मैदान के बारे में बताया जा रहा है कि वह वाका मैदान की तरह ही तेज पिच वाला है. अभी तक इस मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका है, लेकिन जिस तरह की खबरें आ रही हैं. टीम इंडिया तेज पिच के मुताबिक ही तैयारी कर रही है. वहीं विराट कोहली इस बार अपना टीम कॉम्बिनेशन बेहतर करना चाहेंगे लेकिन उनके सामने भी कई चुनौतियां हैं.

विराट कोहली इस बात से बखूबी वाकिफ हैं टीम को आगे और कड़ा मुकाबला मिलेगा. पिच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद है ऐसे में टीम इंडिय़ा के तेज गेंदबाजों के पास मौका और चुनौती दोनों होगी वे ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकें. पर्थ में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया से तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा इतना तय है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने फॉर्म को वापल लाने के लिए बेकरार हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम चेतेश्वर पुजारा को तोड़ पर्थ में निकालने की पुरजोर कोशिश करेगी.

विराट की चिताएं हैं अलग
दरअसल विराट की चिंता कुछ और ही है. एडिलेड में विराट ने चार गेंदबाजों के साथ खेलने का दाव चला था जो चल गया था. अब विराट भी जानते हैं पर्थ में तेज मिलने से उन्हें गेंदबाजी के बारे में सोचना पड़ेगा. इसके अलावा विराट के सामने रोहित शर्मा को शामिल करने या न करने का भी सवाल होगा क्योंकि अगर विराट पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं, उन्हें रोहित शर्मा को ही बाहर बिठाना पड़ेगा. अगर पिच से जरा भी स्पिन की मदद मिलने के गुंजाइश हुई तो विराट हनुमा विहारी को रोहित की ला सकते हैं. लेकिन वाका की पिच को देखते हुए विहारी से वे ज्यादा उम्मीद कर नहीं पाएंगे. विराट रोहित को हटाने का साहस जुटा पाएं मुश्किल ही है.

पृथ्वी शॉ की वापसी की हो रही हैं अटकलें
एडिलेड टेस्ट के पांचवे दिन का खेल शुरू होने से पहले पृथ्वी शॉ को मैदान पर दौड़ लगाते हुए देखा गया था. लेकिन वे अपने टखने पर कुछ बांधे हुए थे. इरादा भले ही पर्थ की तैयारी का हो, यह तय है कि अगर पृथ्वी को पर्थ टेस्ट में शामिल किया जाता है तो वे अंतिम समय में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे. ऐसा भी हो सकता है कि पहले उन्हें अंतिम 12 खिलाड़ियों की सूची में शामिल  किया जाए और प्लेइंग इलेवन का फैसला अंतिम समय में लिया जाए.

इन हालातों में यह मुश्किल ही है कि पृथ्वी की वापसी हो. पहले टेस्ट जीतने के बाद विराट पर ज्यादा दबाव नहीं हैं. वहीं विराट को यह तय करना होगा कि अगर वे पांच गेंदबाजों के साथ उतरे तो क्या बाकी के पांच बल्लेबाज उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. ऐसे में विराट से यह भी उम्मीद की जा सकती है वे ए़डिलेड की प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें.

पहली बार हो रहा है इस पिच पर टेस्ट मैच
पिच इस बात के लिए मशहूर है कि वह ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी पिच है. वहीं अब तक पर्थ का वाका मैदान अपनी तेजी के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन दोनों देशों के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट इस मैदान पर नहीं खेला जाने वाला है. कहा जा रहा है कि पर्थ के ऑप्टिस मैदान की पिच भी वाका ही तरह से तेज होगी. अब तक हुए वनडे टी20 मैचों में पिच ने वाका की पिच की ही तरह मिजाज दिखाया है.

भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch