Friday , November 22 2024

डॉलर के खिलाफ रुपये ने दिखाया दम, लगाई 5 वर्षों की सबसे लंबी छलांग, 112 पैसे सुधरा

मुंबई। कच्चे तेल की नरमी से भारत के व्यापार घाटा को लेकर चिंता कम होने के बीच रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 112 पैसे के जोरदार उछाल के साथ 70.44 डॉलर पर बंद हुआ. रुपये की विनिमय दर में पांच साल से भी अधिक समय में यह एक दिन का सबसे बड़ा सुधार है.

निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की सतत बिकवाली के साथ साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को बल मिला. फेडरल रिजर्व की ब्याज तय करने वाली समिति की बैठक बुधवार को हो रही है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उससे ब्याज न बढ़ाने की अपील की है. अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल 2.26 प्रतिशत गिरकर 14 माह के निम्न स्तर 58.26 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा था.

अन्तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये डॉलर 71.34 पर मजबूत से खुला. कारोबार के अंत में रुपया सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 112 पैसे के भारी उछाल के साथ 70.44 पर बंद हुआ. रुपया सोमवार को 34 पैसे मजबूत हो कर 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपये में 112 अंकों का उछाल 19 सितंबर, 2013 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी दर्शाता है. उस दिन इसमें 161 पैसे का उछाल आया था.

रुपये में मजबूती तथा कच्चे तेल के भाव में नरमी से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार छठे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. बबंई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती नुकसान से उबर कर 77 अंक की तेजी के साथ 36,347 अंक पर बंद हुआ. कारोबार समाप्त होने से पहले मुख्य रूप से फॉर्मा, मेटल तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली निकलने से यह तेजी आई.

आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट तथा कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद बाजार में तेजी रही. भारी लिवाली और बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स में 329 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव रहा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ 36,226.38 अंक पर खुला और वैश्विक बाजारों में गिरावट के असर से प्रभावित कारोबार में एक समय बिकवाली के दबाव में 36,046.52 अंक तक नीचे चला गया था.

हालांकि दोपहर बाद के कारोबार में भारी लिवाली से स्थिति पलटी और सेंसेक्स 36,375.38 अंक तक चला गया. अंत में यह 77.01 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,347.08 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच करोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,310 अंक से अधिक मजबूत हुआ है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch