Monday , November 25 2024

ICC रैंकिंग: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, रेटिंग में हुए मजबूत

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा हैं, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं. कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रनों बनाने से 14 अंक मिले. उनके कुल 934 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 19 अंक पीछे हैं. हालांकि पर्थ टेस्ट मैच 146 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.

ICC रैंकिंगः टेस्ट में टॉप-10 बल्लेबाज

1. विराट कोहली (भारत) 934

2. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 915

3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 892

4. चेतेश्वर पुजारा (भारत) 816

5. जो रूट (इंग्लैंड) 807

6. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 787

7. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 752

8. डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका) 724

9. हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड) 708

10. अजहर अली (पाक) 708

गौरतलब है कि कोहली पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने तीन और 34 रन बनाए, जिससे उन्हें 15 अंकों का नुकसान हुआ था. कोहली के 920 अंक रह गए थे तथा उनके और विलियमसन के बीच सात अंकों का अंतर रह गया था. उधर, ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत 11 पायदान चढ़कर 48वें स्थान पर है, जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो पायदान ऊपर शीर्ष 15 में आ गए हैं. विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्टमें 91 रन बनाए. उनके कुल 915 अंक हैं. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम नाबाद 264 रनों की अपनी पारी के कारण 15 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की करियर बेस्ट ICC रेटिंग, एशिया में अब सिर्फ संगकारा आगे

ICC रैंकिंगः टेस्ट में टॉप-10 गेंदबाज

1. कैगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) 882

2. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 874

3. वरनॉन फिलेंडर (साउथ अफ्रीका) 826

4. मोहम्मद अब्बास (पाक ) 821

5. रवींद्र जडेजा (भारत) 796

6. रविचंद्रन अश्विन (भारत) 778

7. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) 766

8. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 761

9. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) 758

10. यासिर शाह (पाक) 757

ICC

@ICC

Breaking: Nathan Lyon storms into the ?10!

Find out who else has made significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings!

➡️ http://bit.ly/TestRankings-20Dec 

44 people are talking about this

ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग: कोहली की बादशाहत बरकरार, लेकिन रेटिंग में हुए कमजोर

तेज गेंदबाज टिम साउदी 11वें स्थान पर आ गए हैं. पर्थ टेस्टमें ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे नाथन लियोन करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर हैं. जोश हेजलवुड दो पायदान चढ़कर नौवें और मिशेल स्टार्क एक पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों में उस्मान ख्वाजा एक पायदान चढ़कर 12वें और कप्तान टिम पेन नौ पायदान चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए. ट्रेविस हेड 16 पायदान के फायदे के साथ 63वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कुशल मेंडिस क्रमश: 16वें और 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch