Saturday , November 23 2024

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगे स्मिथ, नियमों का हवाला देकर लिया फैसला

 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की गर्वनिंग काउंसिल द्वारा ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ को लीग में न हिस्सा लेने देने के फैसले को सही ठहराया है. इससे पहले स्मिथ के बीपीएल खेलने की बात हुई थी. स्मिथ को लीग में न खिलाने की वजह एक नियम बताया गया है जिसके तहत खिलाड़ियों के ड्राफ्ट नियम फ्रेंचाइजी को ड्राफ्ट से बाहर के खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जा सकता.

कोमिला विक्टोरियन्स  से खेलने वाले थे स्मिथ
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीपीएल ने स्मिथ के साथ करार करने वाली फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस को कहा है कि अधिकतर फ्रेंचाइजी स्मिथ को ड्राफ्ट लिस्ट में एक ‘रिप्लेसमेंट प्लेयर’ के तौर पर शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं. कोमिला ने स्मिथ को श्रीलंका के असेला गुणारत्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया था. बीसीबी ने कोमिला विक्टोरियंस को जो पत्र लिखा है उसमें कहा है कि 11 दिसंबर को मीरपुर में बीसीबी मुख्यालय में हुई बैठक में कई फ्रेंचाइजी ने इस पर विरोध जताया था. इसके बाद इस मसले को बीसीबी के पास भेज दिया गया था.

इस नियम का दिया गया हवाला
पत्र के मुताबिक, “खिलाड़ियों के ड्राफ्ट नियम फ्रेंचाइजी को ड्राफ्ट से बाहर के खिलाड़ी को सीधे किसी और खिलाड़ी के स्थानापन्न के तौर पर शामिल करने की इजाजत नहीं देते हैं. इस बात को और फ्रेंचाइजियों की बात को ध्यान में रखते हुए बीसीबी ने बीपीएल गर्वनिंग काउंसिल के स्मिथ को बाहर रखने के फैसले को कायम रखा है. इस कारण स्मिथ बीपीएल-2019 का हिस्सा बनने के योग्य नहीं हैं.”

बॉल टेम्परिंग मामले में प्रतिबंध अभी खत्म नहीं हुआ है
कोमिला विक्टोरियंस ने हालांकि अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. स्मिथ को इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल भर के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इसी मामले में उनके साथ डेविड वार्नर पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा है. गौरतलब है कि इसी महीने शुरू हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में स्मिथ और वार्नर को खिलावाने के लिए प्रयास किए गए थे जिसके तहत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की थी कि इन दोनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा लिया जाए. इस मांग को हालाकि बाद में खारिज कर दिया गया था.

कनाडा में टी20 खेल चुके हैं स्मिथ इस दौरान
स्टीव स्मिथ पर आईपीएल में खेलने पर भी बैन लगा हुआ है. हालाकि प्रतिबंध के दौरान इसी साल जुलाई अगस्त में उन्होंने ग्लोबल टी20 कानाडा लीग में भाग लिया था. हाल ही में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर लीग टी20 में सदरलैंड का प्रतिनिधित्व भी किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch