भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार धैर्य भरी पारी खेलते हुए सीरीज का अपना दूसरा शतक पूरा किया. पुजारा का उनके करियर का यह सबसे धीमा शतक है. उन्होंने यह शतक 280 गेंदों में पूरा किया. दूसरे दिन का खेल शुरू होने के समय पुजारा जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब उनका स्कोर 68 रन था. सुबह से ही गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगी जिससे पुजारा और कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इन मुश्किलों के बीच पुजारा अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाने में कामयाब रहे.
पहले दिन टीम इंडिया ने 89 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे. पुजारा ने ये 68 रन बनाने में 200 गेंदें लगाई थी. पहले दिन जब पारी के 19वें ओवर में पुजारा बल्लेबाजी करने आए थे, तब टीम के स्कोर केवल 40 रन था. उस समय मयंक अग्रवाल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे. पुजारा ने अपनी पारी बनाने में पूरा समय लेते हुए बल्लेबाजी की और बेहतरीन जज्बा दिखाते हुए मजबूती से बल्लेबाजी की.
ये रिकॉर्ड बने पजारा के शतक से
पुजारा का यह शतक 280 गेंदों पर लगा है जो उनके करियर का सबसे धीमा शतक है इससे पहले उन्होंने 2012 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 248 गेदों में शतक लगाया था. वहीं वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा गेंदों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं उससे ज्यादा 286 गेंदों में सुनील गावस्कर ने 1985 में एडिलेड में और 307 गेंदों में रवि शास्त्री ने सिडनी में 1992 में शतक लगाया था. इसके अलावा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
एडिलेड में भी शतक लगा चुके हैं पुजारा
पुजारा का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है. पहले टेस्ट में पुजारा ने पहली पारी में शानदार 123 रन बनाए थे जिसकी वजह से टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल कर सकी थी. एडिलेड में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाने के बाद पुजारा पर्थ टेस्ट में केवल 24 और 4 रनों की पारी खेल पाए थे. इस मैच में पुजारा दोनों ही पारियों में तेज गेंदों पर विकेट के पीछे लपके गए थे.
पुजारा के इस शतक के दम पर टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन लंच तक 117 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए थे. उनका साथ विराट कोहली ने भी बखूबी दिया. विराट ने लंच तक 68 रन बना लिए थे. विराट और पुजारा की 154 रनों की साझेदारी ने टीम की स्थिति को काफी मजबूत कर दिया है. फिलहाल मैच में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत है.