Saturday , December 21 2024

पुजारा ने कर रखा था कंगारू गेंदबाजों को परेशान, पिच ने दिलाया ऐसे विकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ विकेटों के लिए तरसना पड़ा. मैच के पहले दिन दूसरे सत्र तक मेजबान टीम की झोली में केवल दो ही विकेट आ सके थे. इसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया. विराट को किस्मत का भी काफी साथ मिला, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने तो ऑस्ट्रेलिया टीम को हैरान परेशान ही कर दिया. तीन सत्रों के बाद चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आउट कर सके वह भी पिच की मदद से.

पहले दिन 200 गेंदों में बनाए थे 68 रन
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के समय पुजारा जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब उनका स्कोर 68 रन था. इसके लिए वे 200 गेंद खेल चुके थे. सुबह से ही गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगी जिससे पुजारा और विराट कोहली को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इन मुश्किलों के बीच पुजारा अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाने में कामयाब रहे. पुजारा ने यह शतक 280 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

पिच से ऐसे धोखा खाया पुजारा ने
दूसरे सत्र में  पैट कमिंस के एक गेंद कुछ ज्यादा ही नीचे रह गई और ऑफ स्टंप्स को छूती हुई लेकिन गिल्लियां गिराते हुए निकल गई.  पुजारा ने 10 चौकों के साथ 319 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. आउट होने पर पुजारा को काफी हैरानी हुई. पैट कमिंस की यह गेंद उनकी पिछली एक दो गेंदों के मुकाबले काफी नीचे थीं. पुजारा ने पिछली गेदों को देखते हुए बल्ला ऊपर रखा, लेकिन गेंद नीचे रह कर स्टंप्स को चूमते हुए निकल गई.

पहले दिन जब पारी के 19वें ओवर में पुजारा बल्लेबाजी करने आए थे, तब टीम के स्कोर केवल 40 रन था. उस समय मयंक अग्रवाल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे. पुजारा ने अपनी पारी बनाने में पूरा समय लेते हुए बल्लेबाजी की और बेहतरीन जज्बा दिखाते हुए मजबूती से डटे रहे. पुजारा ने रना बनाने में न कोई जल्दबाजी दिखाई न ही कोई कंजूसी. यानी वे मौका मिलने पर चौका भी लगाते रहे.

अब काफी कुछ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज पर निर्भर है मैच
टीम इंडिया की इस मैच में वैसे तो स्थिति काफी मजबूत है पर अब मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा. अगर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर हावी हो पाए तो मैच का नतीजा भारत की ओर जा सकता है. वरना पिच के मिजाज को देखते हुए कई लोग अभी से मानने लगे हैं कि मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है. हालाकि यह कहना ज्यादा ही जल्दबाजी हो जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch