Friday , November 22 2024

बांग्‍लादेश: PM मोदी ने चुनाव में जीत की बधाई दी तो शेख हसीना ने कहा ‘धन्‍यवाद’

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्‍लादेश में अपनी समकक्ष शेख हसीना को आम चुनावों में मिली जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्‍हें आगे के उनके बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इस दौरान शेख हसीना से भारत और बांग्‍लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही. साथ ही बांग्‍लादेश के विकास के लिए भी संयुक्‍त रूप से कार्य करने का भरोसा दिलाया.

पीएम मोदी की ओर से मिली शुभकामनाओं पर शेख हसीना ने उन्‍हें धन्‍यवाद दिया. जीत के बाद शेख हसीना को बधाई देने वाले पीएम मोदी पहले वैश्विक नेता हैं. शेख हसीना ने बांग्‍लादेश के विकास में भारत की ओर से मिल रहे परस्‍पर सहयोग पर भी धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने पीएम मोदी की ओर से सहयोग के दोबारा भरोसे पर भी उन्‍हें धन्‍यवाद दिया.

                                         बांग्‍लादेश में 30 दिसंबर को संपन्‍न हुए हैं चुनाव. फाइल फोटो

चुनाव आयोग के अनुसार हसीना के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है. मुख्य विपक्षी गठबंधन ने चुनावों को ‘मजाक’ बताकर नतीजे खारिज कर दिये और निष्पक्ष अंतरिम सरकार के तहत फिर से चुनाव कराने की मांग की है. रविवार को मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं में 18 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग जख्मी हुए थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch