Friday , April 11 2025

इराक : महिला आश्रय गृह में दंगा और आगजनी, नौ की मौत

इराक में एक महिला आश्रय गृह में हुए दंगे और आगजनी के चलते नौ महिलाओं की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को देश की राजधानी बगदाद में हुई. इसमें 22 अन्य महिलाएं घायल भी हुई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक आग रसोईघर में लगी जो तेजी से इस दोमंजिला इमारत में फैलती चली गई. दो महिलाओं की मौत चाकू लगने से हुई है जबकि बाकी सात ने आग की चपेट में आकर जान गंवाई. यह आश्रय गृह इराक के श्रम एवं सामाजिक मामलों के मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है. इसमें बेघर महिलाएं रहती हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch