Wednesday , April 16 2025

आलिया भट्ट ने को-स्टार रणवीर सिंह को बताया ‘शानदार इंसान’, बॉयफ्रेंड रणबीर के बारे में बोली ये बात

अभिनेत्री आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर दोनों को ही उत्कृष्ट अभिनेता और शानदार इंसान मानती हैं. आलिया ने मुंबई में ‘गली बॉय’ के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि रणवीर सिंह एक बेहतरीन कलाकार हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया के साथ सह-कलाकार रणवीर सिंह, निर्देशक जोया अख्तर और निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी थे.

रणवीर सिंह के साथ आलिया ‘गली बॉय’ में और रणवीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगी. दोनों अभिनेताओं के बीच अंतर के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा कि बहुत सारी समानताएं हैं. दोनों शानदार इंसान और उत्कृष्ट कलाकार हैं.

Ranveer Singh And Ranbir Kapoor Are 'Special' To Me

(फोटो साभार- Yogen Shah)

आलिया ने कहा कि दोनों मेरे लिए खास हैं और दोनों में एकमात्र अंतर यह है कि एक के साथ मैं ‘गली बॉय’ कर रही दूं और दूसरे के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रही हूं.  ‘गली बॉय’ 14 फरवरी को रिलीज होगी और ‘ब्रह्मास्त्र’ क्रिसमस पर रिलीज होगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch