Saturday , November 23 2024

मोदी सरकार ने तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी दी, कैबिनेट की बैठक में फैसला-सूत्र

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजरी दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। यह बिल संसद से पारित नहीं हो पाया था। लोकसभा से पास होने के बाद यह राज्यसभा में लटक गया था। आज कैबिनेट की बैठक में ट्रिपल तलाक अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई। तीन तलाक के साथ ही कंपनी एक्ट पर भी अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दे ही है। वहीं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से जुडे अध्यादेश को भी कैबिनेट की मंजूरी मिलने की खबर है।

इससे पहले जारी अध्यादेश की अवधि 22 जनवरी को समाप्त हो रही है। पहला अध्यादेश पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था। पहले अध्यादेश को कानून का रूप प्रदान करने के लिए एक विधेयक राज्यसभा में लंबित है जहां विपक्ष इसे पारित किए जाने का विरोध कर रहा है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch