Friday , November 1 2024

भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी खल रही है: शिखर धवन

टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बात कहने वाले हार्दिक पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि हार्दिक पांड्या के संस्सपेंड होने का असर भारतीय टीम के बैलेंस पर पड़ा है. धवन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम को पांड्या की कमी खल रही है.

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को खेला जायेगा. पहले दो मैचों में खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के नाकाम रहने से टीम में बदलाव लाजमी है. धवन ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि बैलेंस बनाए रखने के लिये टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है.

धवन ने मैच से पहले कहा, ‘हार्दिक के होने से जो संतुलन बनता है , वह काफी अहम है.’ उन्होंने कहा, ‘केदार जाधव के खेलने पर भी उसकी आफ स्पिन के ओवर काफी अहम होंगे . मैं कहूंगा कि वह हमारा गोल्डन आर्म है और हमेशा विकेट लेता है. उसने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी है. टेस्ट और वनडे दोनों में आलराउंडर काफी अहम होता है.’

अहमद और सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि वे अनुभव के साथ निखरेंगे. धवन का कहना है, ‘उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है. वे अभी नये हैं और अनुभव के साथ सीखेंगे. हमें उनका साथ देना है ताकि वे अपनी गलतियों से सबक लेकर परिपक्व बनें.’

धवन ने कहा कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज भी जीतकर इतिहास रचना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘सीरीज जीतना काफी जरूरी है . टेस्ट और वनडे दोनों जीतना बड़ी उपलब्धि होगी. हमने पिछले मैच में शानदार टीम प्रदर्शन किया खासकर महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमें खुशी है कि धोनी ने अपनी लय हासिल कर ली है. उनके जैसा बल्लेबाज दूसरे छोर पर बल्लेबाज को आत्मविश्वास देता है.’

विरोधी टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की कमी खल रही है जबकि भारत को भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के अनुभव का फायदा मिल रहा है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch