Saturday , November 23 2024

ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया, अनुष्का शर्मा भी आई नजर

ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देकर इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड पहुंच गई है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इस टूर का आगाज 23 जनवरी को नेपियर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगा।

इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के न्यूजीलैंड पहुंचने की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव के साथ विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखाई दे रही है। इंडियन क्रिकेट टीम के अकाउंट से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है।

देखें वीडियो

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की गौरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तो उसी की सरजमीं पर मात दे दी, लेकिन न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराना भारत के लिए आसान बात नहीं होगी।

पहले तीन वनडे के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन( कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेकवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम( विकेट कीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), विजय शंकर, शिखर, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शुभमान गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमान गिल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch