Saturday , November 23 2024

धोनी या कोहली, जानें कौन है 2018 का पसंदीदा खिलाड़ी

नई दिल्ली। देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ने ओपिनियन पोल किया है. देश के अब तक के सबसे बड़े सर्वे में साल 2018 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों पर देश की राय जानने की कोशिश की गई. क्रिकेट को धर्म मानने वाले इस देश में विराट कोहली ने एक बार फिर बाजी मारी है और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. सर्वे में कोहली 2018 के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर धोनी और तीसरे पर रोहित शर्मा का नाम आता है.

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जितवाने वाले कप्तान कोहली ने 2018 में बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. कोहली की बात करें तो जनवरी 2018 में उन्हें 24 फीसदी वोट मिले थे जो अगस्त 2018 में 4 फीसदी घट गए. जनवरी 2019 में भी कोहली को 20 फीसदी ही वोट मिले हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो जनवरी 2018 में उन्हें 12 फीसदी वोट मिले थे जो अगस्त 2018 में 3 फीसदी बढ़ गए. हालांकि जनवरी 2019 में धोनी की लोकप्रियता में 2 फीसदी की गिरावट आई है.

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की लोकप्रियता पर नजर डालें तो जनवरी 2018 में उन्हें 13 फीसदी वोट मिले थे जो अगस्त 2018 में 4 फीसदी घट गए. जनवरी 2019 में रोहित शर्मा को 10 फीसदी वोट मिले हैं. क्रिकेट को पसंद करने वाले देश में अगर अन्य खेलों के खिलाड़ियों की लोकप्रियता की बात करें तो टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम आते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch