Sunday , November 17 2024

फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, रामगोपाल बोले- चाचा के सामने होगा भतीजा

इटावा। समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा में फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे. उनकी इस घोषणा से सबसे ज्यादा झटका, सपा और बसपा गठबंधन को लगेगा. इस सीट से अभी सपा के वरिष्ठ नेता और शिवपाल के चचेरे भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. अब शिवपाल के मैदान में आने से उनकी राह मुश्किल हो सकती है. शिवपाल का भी इलाका यही माना जाता है. वह जसवंतपुर से लंबे समय तक विधायक चुने जाते रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिवपाल की इस घोषणा पर रामगोपाल ने कहा है कि इस सीट से अक्षय ही चुनाव लड़ेंगे. यानी कि इस सीट पर चाचा भतीजे की लड़ाई तय है. उधर, शिवपाल सिंह ने कहा है कि जनता की मांग पर वह फिरोजाबाद जिले से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

जब हमने बहन ही नहीं माना तो बुआ कैसे
शिवपाल ने अखिलेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि मायावती को कभी हमने और नेताजी जी ने बहन माना ही नहीं तो वह अखिलेश की बुआ कैसे बन गईं. नेताजी का अपमान किसने किया. यह आप लोग जानते हो. यह वही बहन जी हैं, जिनको ना नेताजी ने बहन बनाया और ना हमने. जब बहन नहीं बनाया तो वह अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं.

लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा की वह ऐलान तीन तारीख को फिरोजाबाद में होने वाली रैली में करेंगे. बबुआ ने अपने बाप को और बुआ ने अपने भाई को धोखा दिया. अब बताओ इन पर कौन भरोसा  करे. मैंने कहा मुझे कुछ नहीं चाहिए मुझे सिर्फ सम्मान चाहिए. मैंने अखिलेश के लिए क्या क्या नहीं किया पढ़ाई से लेकर कहां तक किया. क्या ऐसे लोगों पर भरोसा करना चाहिए, जो अपने चाचा और बाप का सम्मान नहीं करे. इसीलिए मुझे प्रगतिशील पार्टी बनानी पड़ी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch