Friday , November 22 2024

नायडू राज्य को विशेष दर्जा देने और वादों को पूरा करने की मांग को लेकर देंगे धरना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्य को विशेष दर्जा देने और अन्य वादों को पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिनभर धरना देंगे। टीडीपी ने अपने समर्थकों को लाने के लिए दो ट्रेनें भी बुक कराई हैं।

इसके अलावा नायडू ने इसमें शामिल होने के लिए राज्य के विपक्षी दलों के अलावा अन्य दलों के नेताओं को भी न्योता दिया है। आंध्र को विशेष दर्जा नहीं देने का आरोप लगाते हुए नायडू पिछले साल भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग हो गए थे। उन्होंने मोदी सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin