Monday , May 6 2024

मुलायम के बयान पर राबड़ी देवी ने कही बड़ी बात, तो छोटी बहू अपर्णा ने की ससुर की ‘तरफदारी’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें, उनके इस बयान के बाद बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो उनके बयान से सहमत नहीं हैं, तो अब बिहार की पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उनकी उम्र हो गई है 
पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कि उनकी उम्र हो गई है, याद नहीं रहता है, कब क्या बोल देंगे, उनके बोली का कोई मायने नहीं है, मालूम हो कि 16वीं लोकसभा के आखिरी दिन सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने संसद में कहा था कि हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं, कि आपने मिलजुल कर काम किया, ये सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिये कहा कि आपने उसी समय आदेश दे दिया, इसके लिये हम आपसे सम्मान करते हैं।

सब सदस्य जीतकर आये
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं, कि सारे सदस्य फिर से जीतकर संसद आएं, हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते, तो फिर आप (मोदी) फिर से प्रधानमंत्री बनें, मुलायम सिंह के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही हाथ जोड़कर उनके प्रति आभार जताया।

अपर्णा ने क्या कहा 
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अपने ससुर के बयान पर कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के बयान के पीछे जरुर कोई वजह रही होगी, उन्होने सभी को आशीर्वाद दिया है, फिर चाहे सरकार हो या विपक्ष का, बड़े का काम हमेशा आशीर्वाद देने का है।

आजम खान ने क्या कहा 
हालांकि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके आजम खान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के मुंह से ऐसी बात सुनकर बहुत दुख हुआ, ये बयान उनका नहीं है, बल्कि उनके मुंह में डाला गया है, ये बयान उनसे दिलवाया गया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch