Saturday , November 23 2024

पुलवामा का बदला- राहुल गांधी बोले- सरकार और सेना के साथ खड़े हैं हम

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले पर कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है. उन्होंने कहा कि  देश को कोई शक्ति नहीं तोड़ सकती है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने देश को आश्वासन दिया कि हम सरकार और सुरक्षाबलों के साथ है. हम इस हमले पर राजनीति नहीं करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि ये हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है. आतंकी हमले के खिलाफ हम सरकार के हर कदम का समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर पर हम और शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. इस हमले से हमारे दिल को चोट पहुंची है. आतंकियों को पता होना चाहिए हम ऐसे हमलों के नहीं भूलते हैं.

वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. आतंकवाद से किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता है.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहली बार बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की शहादत पर कहा, ”हर भारतीय की संवेदनाए उनके साथ हैं. देश में आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है. देश की अपेक्षाएं हैं. कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं. वो स्वाभाविक है. सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है. हमले से लोगों का खून खौल रहा है. सुरक्षा बलों को अपनी कार्रवाई के लिए पूर्ण स्‍वतंत्रता दे दी गई है. आतंकी संगठनों ने बहुत बड़ी गलती की. इसकी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी.”

उन्‍होंने कहा, ”आतंकी संगठनों और सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, उनको बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकतें हैं जो गुनाहगार हैं, उन्हें किए की सजा अवश्य मिलेगी. जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं, उनको आलोचना करने का अधिकार है. सभी साथियों से अनुरोध है कि ये संवेदनशील और भावुक पल है पक्ष में या विपक्ष में- हम सब राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें. देश एकजुट हो कर मुकाबला कर रहा है. देश एक साथ है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch