Sunday , November 17 2024

पुलवामा हमला: चीन ने दिखाया अपना असली रंग, मसूद अजहर को आतंकी सूची में डालने से किया इनकार

नई दिल्ली। पुलवाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पूरी दुनिया के देश भारत के साथ खड़े हैं वहीं चीन ने इसपर अपना असली रंग दिखाया है अभी भी पाकिस्तान का साथ दे रहा है। चीन ने एक बार फिर से कहा है कि वह आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी की सूची में डालने की भारत की मांग का समर्थन नहीं करेगा।

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है और इस संगठन का मुखिया आतंकी मसूद अजहर ही है। भारत पहले भी कई बार संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की लिस्ट में डालने के लिए दबाब डाल चुका है लेकिन हर बार चीन इसमें अड़ंगा अड़ाता है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch