Sunday , April 20 2025

INDvsAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज, टी20 सीरीज का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच दोपहर 1:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 1 बजे होगा. यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है और इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन, चयन काफी कुछ निर्भर करता है. एक लिहाज से यह भारत की विश्व कप से पहले अग्नि परीक्षा है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए भारतीय टीम लगभग तय है, लेकिन कुछ स्थानों को लेकर अभी भी पशोपेश बना हुआ है. इस सीरीज में इन्हीं जगहों पर चयनकर्ताओं का ध्यान होगा.

इनमें से चुनी जाएंगी दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल/अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव,  विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद भारत के पास इस वनडे सीरीज में बदला लेने का मौका है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch