Saturday , November 23 2024

बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक पर सबसे बड़ी खबर, आईएसआई का कर्नल सलीम भी मारा गया

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में आईएसआई के कर्नल सलीम के मारे जाने की खबर है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई का कर्नल सलीम जैश के कैंप में ही रहता था और वहां आतंकियों को दी जानेवाली ट्रेनिंग में मदद करता था। जैश के ठिकाने में आईएसआई के कई अफसर रहते थे। जिस वक्त भारतीय वायुसेना के विमानों ने जैश के ठिकानों पर बमबारी की उस वक्त वहां कर्नल सलीम भी मौजूद था और वो हमले में मारा गया।

आपको बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने 26 फरवरी की सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास पाकिस्तान में स्थित जैश के सबसे बड़े ठिकाने बालाकोट पर बमबारी की थी। इस हमले में बड़ी तादाद में जैश के आतंकी हताहत हुए थे। इंडिया टीवी को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में आईएसआई का कर्नल सलीम भी मारा गया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch