भारत और ऑस्ट्रेलिया ( India vs Australia) के बीच आज दोपहर 1.30 बजे से दूसरा वनडे मैच (Nagpur ODI) शुरू हो गया है. पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी. वहीं लय हासिल करने की जुगत में लगी ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी.
टीम इंडिया दूसरे वनडे में 6 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर खेल चुकी है. कोहली (75) और जडेजा (4) बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 181/6 (ओवर 35)
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जैम्पा ने लगातार दूसरी गेंद पर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया. धोनी के बल्ले से लगी गेंद को उस्मान ख्वाजा ने कैच कर लिया. भारत: 171/6 (ओवर 32.3)
एडम जैम्पा की गेंद पर विराट कोहली ने स्ट्रेट शॉट मारा तो गेंद सामने के विकेट में जा लगी, जिससे विजय शंकर रन आउट हो गए. भारत: 156/4 (ओवर 28.5)
सौ रन बनाने से पहले ही 3 वकेट गंवाकर लड़खड़ा चुकी टीम इंडिया की पारी विराट कोहली और विजय शंकर ने संभाली ली. दोनों 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर चुके हैं. भारत: 127/3 (ओवर 26)
टीम इंडिया के बल्लेबाजों 25 ओवर का मैच खेल चुके हैं. कोहली और शंकर क्रीज पर डटे हैं. भारत: 124/3 (ओवर 25)
कप्तान विराट कोहली का वनडे मैच में 50वां अर्धशतक पूरा हुआ. 24वें ओवर में कोल्टर-नाइल की गेंद पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. भारत: 120/3 (ओवर 24.3)
भारतीय टीम ने 20 ओवर तक 97 रन का स्कोर बनाया. भारत: 97/3 (ओवर 20)
नाथन लॉयन की गेंद पर अंबाती रायडू एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. उनकी जगह विजय शंकर क्रीज पर आए. भारत: 75/3 (ओवर 16.6)
अंबाती रायडू और विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत: 39/2 (ओवर 10)
ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शिखर धवन 21 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए.भारत: 38/2 (ओवर 8.3)
पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 24 रन. भारत: 24/1 (ओवर 5)
कोल्टर-नाइल की गेंद पर बल्लेबाज धवन ने चौका मारकर खाता खोला. भारत: 5/1 (ओवर 1.1)
रोहित के आउट होने पर कप्तान विराट कोहली आए. धवन और कोहली क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत: 0/1 (ओवर 1)
भारत ओपनर रोहित शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. पैट कमिंस की गेंद पर शर्मा ने जैम्पा को कैच थमा दिया. भारत: 0/1 (ओवर 0.6)
गेंदबाज पैट कमिंस ने पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे. भारत: 0/0 (ओवर 0)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को जीतते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. यहां भारत अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी. भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं. ऑस्ट्रेलिया जरूर दो बदलावों के साथ उतरी है. शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में मौका मिला है. एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर जाना पड़ा है.
दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सेवल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.