Sunday , November 24 2024

नहीं सुधरेगा पाक: राजौरी के सुंदरबनी में फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर। भारत की ओर से तमाम सबक सिखाए जाने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है. सीज़फायल उल्लंघन की आदत के शिकार पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के आसपास सीज़फायर उल्लंघन किया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर एवं गोलीबारी कर बिना उकसावे के सीज़फायर तोड़ा.

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना मजबूती एवं प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है. उन्होंने बताया कि यहां किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन के मामले बढ़ गए हैं.

सीमा के उस तरफ से नियंत्रण रेखा के आस-पास की जा रही गोलाबारी बुधवार को थम गई थी लेकिन शुक्रवार शाम से यह फिर से शुरू हो गई. इससे पहले बुधवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में 10:30 बजे के करीब गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch