Friday , November 1 2024

WIvsENG : क्रिस जार्डन के बाद विली के आगे वेस्टइंडीज टीम हुई मजबूर, इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की हालत इस समय बेहद खराब नजर आ रही है. ऐसा लगता है कि टी20 में दुनिया भर के गेंदबाजों का सिर दर्द बनने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के बैट को अचानक जंग लग गया है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम केवल 45 रन पर ही सिमट गई थी और अब तीसरे टी20 मैच में पूरी टीम मैदान पर 71 रन पर ही ठेर हो गई. वेस्टइंडीज की इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने टी20 सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. विंडीज टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.

इंग्लैंड की इस जीत के हीरो डेविड विली रहे जिन्होंने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट लिए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज शॉई होप पहली बॉल पर डेविड की गेंद पर हेल्स को कैच थमा बैठे. टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. टीम के तीन बल्लेबाज कप्तान जेसन होल्डर, जोस कैम्पबेल और निकोलस पूरन ने 11-11 रन बनाए. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम का गलत हुआ और पूरी टीम 13 ओवर में कुल 71 रन पर पूरी टीम सिमट गई.

डेविड विली ने 3 ओवर में कुल 7 रन देते हुए 4 विकेट झटके. मार्क वुड ने विली का अच्छा साथ निभाते हुए नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए. आदिल राशिद ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इंग्लैंड ने इसके जवाब में जानी बेयरस्टा (37) और एलेक्स हेल्स (20) की पारियों की बदौलत 10.3 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की. कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 10) ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch