Saturday , November 23 2024

लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर थाम सकते हैं BJP का दामन, इस सीट से चुनाव लड़ने की है चर्चा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले सकते हैं. बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इसी सीट से मीनाक्षी लेखी मौजूदा सांसद हैं, जिनका टिकट काटकर गंभीर को चुनाव लड़ाया जा सकता है. दिल्ली में 12 मई को आम चुनाव है.

हालांकि, बीते दिनों पहले ही गंभीर ने खुद खंडन करते हुए कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है. हाल ही में पद्मश्री से नवाजे गए क्रिकेटर गंभीर ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिंदगी क्रिकेट खेलता रहा. मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है. मेरी दो छोटी बेटियां हैं और मुझे उनके साथ समय बिताना है. मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री कर रहा हूं.’’

इससे पहले, बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया.

वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रस्ताव से इनकार कर दिया था. सहवाग का नाम पश्चिम दिल्ली सीट के लिए चल रहा था जिस पर इस समय बीजेपी के प्रवेश वर्मा सांसद हैं. हालांकि सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, ‘सहवाग ने कहा कि वह राजनीति या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.’

फरवरी में आई थीं रोहतक से चुनाव लड़ने की खबरें
फरवरी में ऐसी खबरें थी कि सहवाग बीजेपी के टिकट पर हरियाणा में रोहतक से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ट्विटर पर कहा था,‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जैसे इस तरह की अफवाह. 2014 में भी ऐसा हुआ था और 2019 की अफवाह में भी कोई नयापन नहीं है. ना तो तब दिलचस्पी थी, ना अब है. बात खत्म’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch