Saturday , November 23 2024

दो परिवारों में ही बंट गए LJP के टिकट, चिराग पासवान जमुई से होंगे उम्मीदवार

पटना। बिहार में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) ने आज सूबे की 40 सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. एलजेपी उम्मीदवारों में केवल दो परिवारों के नेता दिखे. एक राम विलास पासवान और दूसरा सूरजभान सिंह का परिवार. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष राम विलास पासवान ने बेटे चिराग पासवान को जमुई से उम्मीदवार बनाया है.

वहीं एक भाई पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर से और दूसरे भाई रामचंद्र पासवान को समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जमुई से और रामचंद्र पासवान ने समस्तीपुर से जीत दर्ज की थी.

वहीं बाहुबली नेता सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और उनके भाई चंदन कुमार को भी एलजेपी ने टिकट दिया है. चंदन कुमार नवादा से और वीणा देवी वैशाली से चुनाव लड़ेंगी. 2014 के चुनाव में वीणा देवी ने मुंगेर से जीत दर्ज की थी. एलजेपी ने खगड़िया सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. एनडीए में हुए समझौतों के तहत बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

एलजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
नवादा- चंदन कुमार (एलजेपी)
जमुई- चिराग कुमार पासवान (एलजेपी)
खगड़िया-एलजेपी के खाते में गई है, उम्मीदवार की घोषणा बाकी है.
हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(एलजेपी)
वैशाली- वीणा देवी(एलजेपी)
समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(एलजेपी)

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)
पाटलिपुत्र- राम कृपाल यादव (बीजेपी)
आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे(बीजेपी)
सासाराम-छेदी पासवान(बीजेपी)
पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल(बीजेपी),
पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह(बीजेपी)
शिवहर-रमा देवी(बीजेपी)
मधुबनी-अशोक कुमार यादव(बीजेपी)
अररिया- प्रदीप सिंह(बीजेपी)
दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर(बीजेपी)
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद(बीजेपी)
महरागंज-जनार्दन(बीजेपी)
सारण-राजीव प्रताप रुड़ी(बीजेपी)
उजियारपुर-नित्यानंद राय(बीजेपी)
बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)

जेडीयू उम्मीदवारों की लिस्ट
सुपोल- दिनेश्वर(जेडीयू)
सीतामढ़ी- डॉ. वरुण कुमार(जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव(जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव(जेडीयू)
किशनगंज- महमूद अशरफ(जेडीयू)
कटिहार-दुलार चंद गोस्वामी(जेडीयू)
पुरनिया-संतोष कुमार कुशवाहा(जेडीयू)
सीवान-कविता सिंह(जेडीयू)
भागलपुर-अजय कुमार मंडल(जेडीयू)
बांका-गिरिधारी यादव(जेडीयू)
राजीव रंजन सिंह(जेडीयू)
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार(जेडीयू)
काराकाट- महाबली सिंह(जेडीयू)
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी(जेडीयू)
गया- विजय कुमार मांझी(जेडीयू)
वाल्मीकिनगर-वैद्यनाथ प्रसाद महतो(जेडीयू)
गोपालगंज-डॉ. आलोक कुमार सुमन(जेडीयू)

आपको बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, आरएलएसपी, हम, वीआईपी शामिल है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch