Saturday , November 23 2024

लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने किया ट्वीट, कहा- ‘षडयंत्र’ के तहत बनाई गई है भीम आर्मी’

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का दौर है और पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीमा आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया जा है. उन्होंने वाराणसी से चंद्रशेखर आजाद का चुनाव लड़ने को बीजेपी की साजिश बताया, उन्होंने रविवार (31 मार्च) को अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट कर ये बात कही.

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने षडयंत्र के तहत भीम आर्मी बनवाया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित वोटों को बांटने के लिए भीम आर्मी भारतीय जनता पार्टी ने ही बनवाई है.

Mayawati did tweet and say, Bhim Army has been created under conspiracy

Mayawati did tweet and say, Bhim Army has been created under conspiracy

इनके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया और लिखा, ‘बीजेपी ने गुप्तचरी करने के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी.एस.पी. में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दे: अपील’.आपको बता दें कि हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch