Saturday , November 23 2024

LIVE: बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, ’75 संकल्पों के साथ जाएंगे जनता के बीच’

नई दिल्ली। 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र (#BJPManifesto) को पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है. चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. बीजेपी अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करने से पहले मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र देश की सारी अपेक्षाओं को 2019 के संकल्प पत्र में रखा है. अमित शाह ने बताया कि संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसे जारी करेंगे. अमित शाह ने कहा कि यह संकल्प पत्र 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा के बाद बनाया है.

LIVE अपडेटः 

– 2014 में यूपीए के शासन के बाद देश के विकास को पुनः पटरी पर लाना चुनौती का काम था, हमारे पीएम ने इसे कियाः राजनाथ

– हम नए भारत की तरफ कदम बढ़ा रहे है, मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर बढ़ा हैः राजनाथ सिंह

– राजनाथ सिंह ने कहा कि 2009 में मुझे संकल्प समिति की जिम्मेदारी दी गई थी. हमने इसमें देश के सभी वर्गों के साथ संवाद के बाद यह दस्तावेज आपके सामने रखा है

– 2022 में 75 संकल्पों को लेकर जनता के बीच जाएंगेः अमित शाह

– आप हमें एक बार फिर से मौका दें, हम आपको निर्णायक, पारदर्शी और संवेदनशील सरकार देने का वादा करते हैं.

– हम लोगों के सोचने का स्तर बदला है. 2014 से 2019 तक हमने आपकी अपेक्षाओं को अनुरूप काम किया हैः अमित शाह

– देश की सुरक्षा को लेकर हमने कड़े कदम उठाए, आज कोई भारत को हल्के में नहीं ले सकता हैः अमित शाह

– शाह ने कहा, बीजेपी ने पिछले 5 साल में 60 किमी हाईवे बनाए. 5 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ

– अमित शाह ने कहा, पिछले पांच सालों में हमने गरीबों को सुविधाएं देने का सफल प्रयास किया है, बिजली, शौचालय, गैस, आवास, स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है.

– 5 साल के अंदर हमने 50 करोड़ गरीबों को उठाने का प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है.

– अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 2014 से 2019 की यात्रा के पांच साल स्वर्ण अंकों से अंकित करने होंगे.

– पीएम मोदी और अमित शाह भी मंच पर पहुंच चुके है. अमित शाह ने बीजेपी का पटका पहनाकर पीएम का स्वागत किया

– मंच पर सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं.

– पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया

– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

क्या होंगी संकल्प पत्र की खास बातें
पार्टी ने इसे ‘‘संकल्प पत्र’’ नाम दिया है. गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर बीजेपी द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के आज जारी होने वाले घोषणापत्र में न सिर्फ आने वाले 5 साल में किये जाने वाले काम का संकल्प लिया जायेगा, बल्कि पिछले 5 साल के कामकाज का पूरा लेखा जोखा भी होगा. यह घोषणापत्र गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार हुआ है.

क्या हो सकते हैं संकल्प पत्र में संभावित मुख्य बिंदु

1. विकास- विजन होगा विकसित भारत
2. राष्ट्रवाद- सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक गगनयान और मिशन शक्ति का जिक्र
3. रोजगार- मुद्रा बैंक, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के जरिये रोजगार सृजन
4. सुरक्षा- मजबूत भारत/Pakistan और चीन नीति/कश्मीर में हालात बेहतर/अलगाववादियों पर लगाम,उनकी सुविधाएं ख़त्म करना और प्रतिबंध लगाना
5. किसान की आय दोगुना करने की दिशा में किये गए प्रयास, 6000 रुपये खाते में/PM किसान योजना/PM सिंचाई योजना आदि योजनाएं
6. युवा भारत- युवाओं के लिये किया गया प्रयास
7. राम मंदिर- भव्य राम मंदिर बने ये हमारा लक्ष्य
8. धारा 370 और 35 A का भी जिक्र
9. गरीबों को सक्षम बनाने की कोशिश के लिए योजनाएं
10. महिलाओं की सुरक्षा, उनके स्वाभिमान और लैंगिक समानता हो
11. ईमानदार सरकार के रूप में खुद को सामने रखना, भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं (माल्या/नीरव/वाड्रा/क्रिश्चियन मिशेल का हो सकता है जिक्र)
12. मध्यम वर्ग- इनकम टैक्स में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ

बीजेपी के 2019 के चुनाव का थीम रहेगा
1. काम करने वाली सरकार
2. एक ईमानदार सरकार
3. बड़े फैसले लेने वाली सरकार

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch