Friday , November 22 2024

लोकसभा चुनाव: उन्नाव से अब साक्षी महाराज को चुनौती देंगे सपा के ‘अन्ना महाराज’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने अरुण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महाराज को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है। वह पहले घोषित प्रत्याशी पूजा पाल की जगह चुनाव लड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण शंकर शुक्ला मंगलवार को ही अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। खुद को उम्मीदवार चुने जाने पर अन्ना ने कहा कि वह इस सीट से जीत दर्ज करेंगे क्योंकि जनता उन्हें बहुत प्यार करती है। उन्नाव की सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साक्षी महाराज और कांग्रेस की अनु टंडन से है।

सपा के जिला महासचिव राजेश यादव ने बताया, ‘अन्ना को सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है। वह आज अपना नामांकन करेंगे। जिन्हें पहले प्रत्याशी बनाया गया था, उनके कागजात में कुछ तकनीकी दिक्कत होने के कारण पार्टी ने यह कदम उठाया है।’ सपा के कुछ नेताओं का कहना है कि पूजा पाल की वैवाहिक स्थिति पर असमंजस था, जिसकी वजह से उनका पर्चा रद्द हो सकता था। इसीलिए उनका टिकट काटा गया। अपनी उम्मीदवारी पर अन्ना ने कहा, ‘मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा, पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा और सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालूंगा। उन्नाव की जनता मुझे बहुत प्यार करती है।’

Arun Shankar Shukla

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अरुण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महाराज

अन्ना उन्नाव से 2 बार चुनाव लड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साक्षी महाराज ने उन्हें हराया था। उन चुनावों में साक्षी महाराज को 5,18,834 जबकि अन्ना को 2,08,661 वोट मिले थे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश पाठक 2,00,176 और कांग्रेस की अनु टंडन 1,97,098 वोट पाने में कामयाब रहे थे। गौरतलब है कि सपा ने इलाहाबाद पश्चिम की पूर्व विधायक पूजा पाल को यहां से मैदान में उतारा था, लेकिन पार्टी में उनके विरोध की आवाज उठने लगी थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch