हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक सुहागरात पर चीन में क्या हुआ. आप बताइएगा कि यह सुहागरात क्या सबसे रोमांटिक सुहागरात कही जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोग मान रहे हैं कि यह इतिहास की सबसे रोमांटिक सुहागरात थी.
एक चीनी जोड़े ने अपनी शादी की पहली रात चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का संविधान लिखते हुए गुजारी. दोनों ने मिलकर 17 हजार शब्दों को कागज पर उतारा. दरअसल वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार के समर्थन में अभियान चलाने के लिए प्रचार का डिजाइन बना रहे थे.
इस जोड़े ने अपनी सुहागरात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं. दोनों ही सरकारी अधिकारी हैं और पूर्वी प्रांत शिंयागजी में तैनात हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि दिल के आकार के लाल गुब्बारों से सजाए गए बिस्तर के बगल में एक कुर्सी-मेज पर बैठे ये दोनों लोग कागज पर कम्युनिस्ट पार्टी का संविधान उतार रहे हैं. उन्होंने 11 अध्यायों वाले संविधान के कई हिस्सों को कागज पर उतार डाला.
ली युनपेंग और उनकी दुल्हन चेन शुआंची को लगता है कि ऐसा करके उन्होंने अपने लिए हसीन यादें सजा ली हैं. दोनों नानचांग रेलवे में तैनात हैं. नानचांग रेलवे ने एक ऑनलाइन मैसेज में उनके बारे में लिखा. सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि सुहागरात पर इस जोड़े ने जो किया, वैसा अभियान सरकार के समर्थन से पूरे देश में चल रहा है. इसके तहत 100 दिन में संविधान को कागज पर उतारने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.