Saturday , November 23 2024

खुद को बैटिंग के लिए नीचे भेजे जाने पर नाखुश थे रसेल, हार के बाद निकाली भड़ास

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार को ‘खट्टा-मीठा’ अनुभव करार देते हुए खुद को निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के टीम के फैसले पर निराशा जताई.

जीत के लिए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांच ओवर के अंदर 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए और फिर रॉबिन उथप्पा ने 20 गेंद में सिर्फ नौ रन की पारी खेल चीजों को और मुश्किल कर दिया.

ऐसे में जब रसेल बल्लेबाजी करने आए तब टीम को जीत के लिए 49 गेंदों पर 135 रनों की जरूरत थी, लेकिन वेस्टइंडीज के इस पावर हिटर ने आखिरी ओवर तक टीम की उम्मीदों को जीवित रखा. उन्होंने नौ छक्के और दो चौके की मदद से 25 गेंद में 65 रन बनाए.

मैच के बाद रसेल ने कहा, ‘सिर्फ 10 रन से हारना निराशाजनक है, हम जीत से सिर्फ दो शॉट दूर रह गए. अगर हमने बीच के ओवरों में कुछ और रन बनाए होते तो शायद कुछ गेंद शेष रहते ही जीत जाते.’

नीतीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) ने भी अंतिम ओवरों में बड़े शॉट लगाए लेकिन उनकी और रसेल की पारी टीम को लगातार चौथी हार से नहीं बचा सकी.

रसेल ने कहा, ‘नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन हम निश्चित तौर पर निराश हैं. इसलिए मुझे खुशी और गम दोनों है.’ रसेल से जब पूछा गया कि क्या उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था तो उन्होंने पहले इस सवाल को टालने की कोशिश की, लेकिन फिर कहा कि टीम को इसे लेकर ज्यादा लचीला रूख अपनाना चाहिए.

रसेल ने कहा, ‘मुझे ऐसा (मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी) लगता है. कई बार आपको इसे लेकर लचीला होना होगा अगर आप हमारे टीम संयोजन को देखे तो मुझे चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है.’

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘जब मैं क्रीज पर रहता हूं तो विराट कोहली मुझे आउट करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का इस्तेमाल करते जिससे आखिरी के ओवरों में उनके कम ओवर बचते और टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान होता.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch