Monday , November 25 2024

Avengers Endgame के स्टार्स को मिलती है इतनी सैलरी, कमाई की लिस्ट में टॉप पर ‘आयरनमैन’

हॉलीवुड की धमाका फिल्म Avengers Endgame ने फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. एवेंजर्स सीरीज की फिनाले फिल्म एंडगेम दुनियाभर में तहलका मचाने में कामयाब हुई. फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर करोंड़ो की कमाई करती जा रही हैं, वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कलाकारों की सैलरी का खुलासा हो गया है. सबके फेवरेट रहे आयरनमैन यानि कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस लिस्ट में भी टॉप किया है. 2008 में आई फिल्म ‘आयरनमैन’ से मार्वल स्टूडियो का क्रेजी सफर शुरू हुआ था जो एंडगेम के साथ एक बेहतरीन अंत तक पहुंचा.

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक 54 साल के रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल स्टूडियो के पहले एवेंजर हैं जिनका फैनबेस बहुत बड़ा है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर को Avengers Endgame फिल्म के लिए 1.2 बिलियन का पे चेक दिया गया है. इतना ही नहीं 2017 में आई फिल्म स्पाइडरमैन होमकमिंग के लिए रॉबर्ट को तीन दिन की शूटिंग के लिए पर डे 5 मिलियन डॉलर की फीस दी गई थी.

 

taran adarsh

@taran_adarsh

refuses to slow down… Crosses ₹ 200 cr on Day 5 [Tue]… Sets sights on ₹ 400 cr… Fri 53.60 cr, Sat 52.20 cr, Sun 52.85 cr, Mon 31.05 cr, Tue 26.10 cr. Total: ₹ 215.80 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 256.90 cr.

1,151 people are talking about this
रॉबर्ट के अलावा फेलो एवेंजर्स स्टार्स क्रिश एवंस, क्रिस हेम्सवर्थ और स्कारलेट जॉनसन को भी भारीभरकम फीस अदा की गई है.

बता दें कि ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers: Endgame) ने रिलीज के छठवें दिन 29-30 करोड़ की कमाई की है. बुधवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ये एक नया रिकॉर्ड बना है. भारत में 1 मई को मजदूर दिवस यानि की लेबर डे की ज्यादातर ऑफिसेज में छुट्टी थी और इसका फायदा एवेंजर्स (Avengers: Endgame) की कमाई में देखने को मिला. फिल्म ने 6 दिन में करीब 245 करोड़ की कमाई कर ली है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch