Friday , November 22 2024

पाकिस्तानी लड़कियों को तस्करी कर चीन ले जाने के आरोप में 10 चीनी नागरिक गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनसे फर्जी शादी करने और फिर चीन ले जाकर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देने के मामले में एक महिला सहित कम से कम 10 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने बताया कि पिछले हफ्ते एक महिला सहित आठ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जबकि दो चीनी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक शादी हो रही थी. एफआईए के पंजाब निदेशक तारिक रुस्तम ने पीटीआई को बताया, ‘लड़कियों को चीनी नागरिकों द्वारा लाहौर में किराए पर लिए गए मकानों में रखा जाता था. चीन जाने से पहले और शादी के दस्तावेज पूरे होने के बाद उन्हें चीनी भाषा सिखाई जाती थी, फिर चीन में उन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता था.’

पाकिस्तानी एजेंसी का कहना है कि वह उन सूचनाओं के बाद हरकत में आई जिसमें पाकिस्तानी लड़कियों को शादी कर चीन ले जाने और फिर उन्हें देह व्यापार में ढकेलने की बात सामने आई थी. एजेंसी का कहना है कि ये लोग ज्यादातर ईसाई समुदाय की लड़कियों को अपने झांसे में फंसाते थे. स्थानीय मीडिया का कहना है कि यह काफी बड़े पैमाने पर हो रहा है और इस नेटवर्क में पाकिस्तान के कई अवैध विवाह केंद्र भी शामिल हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch