Saturday , November 23 2024

दो साल पहले तक था दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, अब टीवी पर World Cup देखने को मजबूर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि वे विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा न होने को लेकर बेहद दुखी हैं. हेजलवुड को विश्व कप (World Cup 2019) के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया (Australia) की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया. विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा.

जोश हेजलवुड ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप (ICC World Cup) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने तब खासकर पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. वे 2017 में वनडे क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज थे.

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने हेजलवुड के हवाले से लिखा, ‘जाहिर तौर यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक रहा. विश्व कप चार साल में एक बार आता है. मैं खुशनसीब था कि पिछली बार अपने घर में मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला. टूर्नामेंट शुरू होने के बाद मुझे उसे टीवी पर देखते हुए शायद दुख होगा.’

जोश हेजलवुड ने कहा, ‘यह मुश्किल है. यह कोई आम वनडे सीरीज नहीं है, बल्कि एक विश्व कप है.’ हेजलवुड जनवरी में पीठ में लगी चोट से उबर रहे हैं और चयनकर्ताओं को महसूस हुआ कि विश्व कप से पहले उन्होंने अधिक मैच नहीं खेले हैं.

जोश हेजलवुड ने कहा, ‘चार महीने तक क्रिकेट न खेलना मेरे खिलाफ चला गया. मैं उनका पक्ष समझ सकता हूं. मुझे लगता है कि अगर प्रतियोगिता के बीच में कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो मुझे मौका मिल सकता है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch