Friday , November 22 2024

2014 चुनाव की सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने इस बार बीजेपी को दी रिकॉर्डतोड़ सीटें

नई दिल्ली। अंतिम चरण के मतदान के बाद रविवार को तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने अपना-अपना आंकलन करते हुए एक्जिट पोल जारी कर दिया, लगभग सभी एजेंसियों के एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसी क्रम में टुडेज चाणक्य ने भी एक्जिट पोल जारी किया है, 2014 में चुनाव परिणा से पहले जारी किये गये एक्जिट पोल में टुडेज चाणक्य का आंकलन सबसे सटीक साबित हुआ था।

2014 एक्जिट पोल
साल 2014 में टुडेज चाणक्य ने एनडीए को 344 सीटें मिलने का संभावना जताई थी, चुनाव परिणाम भी लगभग इसी आंकड़ें के आस-पास रहा, एनडीए को कुल 336 सीटें मिली थी, इस बार भी एक्जिट पोल में टुडेज चाणक्य ने एनडीए को बहुमत दिया है, टुडेज चाणक्य के अनुसार इस बार बीजेपी को 2014 से भी ज्यादा सीटें हासिल होगी।

बीजेपी की बढेगी सीटें
इतना ही नहीं बीजेपी को अकेले ही पूर्ण बहुमत का दावा किया जा रहा है, टुडेज चाणक्य ने इस बार तीन सौ सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, इसके अलावा कांग्रेस को भी इस बार पहले से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, कांग्रेस को 55 सीटें मिलने की बात कही जा रही है, अगर बात एनडीए की करें, तो इस एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 350 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा यूपीए को 95 सीटें और अन्य को 97 सीटें मिलने की संभावना है।टुडेज चाणक्य एक्जिट पोल 2019
बीजेपी – 300 ± 14 सीट
एनडीए- 350 ± 14 सीट
कांग्रेस – 55 ±9 सीट

यूपीए – 95 ± 9 सीट
अन्य- 97 ± 11 सीट

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch