भारतीय पारी के 27वें ओवर में जब पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने अपनी दूसरी गेंद डाली तो रोहित ने ऑफ साइड तरफ कट खेला, जो सीधा बाउंड्री के पार चला गया. रोहित का ये शॉट बिल्कुल उसी शॉट की तरह था जो सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में शोएब अख्तर की गेंद पर मारा था. सचिन के इस अपर कट की चर्चा अभी तक होती है.
तब भी सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में मैच जिताऊ पारी खेली थी और शोएब अख्तर पर जमकर बरसे थे. सचिन का वो छक्का इतिहास में दर्ज हो गया. अब आज पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की शानदार पारी में भी इस शॉट ने हर किसी का दिल जीत लिया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी लेकिन उसका ये फैसला उसपर ही भारी पड़ गया. रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शतकीय साझेदारी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब धोया. वहीं रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 24वां शतक जड़ा. इतना ही नहीं, इसी वर्ल्डकप में रोहित का ये दूसरा सैकड़ा है.
Sachin Tendulkar and Sehwag hit the same six at same spot against same opposition, against same opposition and yes in the world cup 2003.. Rohit just hit the same six in 2019 World Cup #IndiaVsPakistan #INDvsPAK #WorldCup2019 pic.twitter.com/Ym9IRm9Aty
— Ankush Sharma ✪𓃵 (@RoyalAnkush_) June 16, 2019
रोहित ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैकड़ा जड़ा था और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. और आज एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखा पाकिस्तानी बॉलिंग को ध्वस्त कर दिया.