Friday , November 22 2024

सलमान खान को होगी जेल या बेल, झूठे शपथ पत्र मामले में आज आएगा फैसला

काला हिरण शिकार मामले से जुड़े एक अन्य मामले में कोर्ट आज (सोमवार) अपना फैसला सुना सकता है. दरअसल, काला हिरण शिकार मामले के साथ सलमान खान पर आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज हुआ था. जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में झूठा शपथ पत्र पेश किया था.

सलमान खान पर आरोप है कि 1998 में काले हिरण शिकार मामले के दौरान उन्होंने अपने हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने के चलते शपथ पत्र पेश किया था, जिसे झूठा बताया जा रहा है. इस ही मामले में कोर्ट द्वारा आज फैसला सुनाया जाएगा.

मामले को लेकर 11 जून को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान सलमान खान के वकील ने कोर्ट में कहा था कि सलमान खान का किसी भी तरह का यह इंटेशन नहीं था कि वह झूठा शपथ पत्र दें. ऐसे में उनके विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही करना न्यायोचित नहीं है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch