आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) मानचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच (India vs West Indies) के बीच मैच हो रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 8 बार एक दूसरे से मुकाबला कर चुकी है. टीम इंडिया ने इनमें से 5 बार जीत हासिल की है वहीं वेस्टइंडीज की टीम केवल तीन बार जीत हासिल कर सकी है. भारत की वेस्टइंडीज पर सबसे यादगार जीत विश्व कप 1983 के फाइनल की है जब कपिल देव की कप्तानी में उस समय की नंबर वन टीम का भारत ने हराया था.
भारत 152/2 (32 ओवर)
31वें ओवर में केमार रोच ने दो रन दिए और टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए. इसके बाद फेबियन एलन ने भी अपने ओवर में दो रन दिए. विराट कोहली- 55 रन. एमएस धोनी- 7 रन.
भारत 148/4 (30 ओवर)
28वें ओवर में विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की. ओवर में विराट ने चौका निकाला. इसके अगले ओवर में केदार ने रोच को चौका लगाया. इसी ओवर में वेस्टइंडीज ने कॉट बिहाइंड के लिए रीव्यू लिया जिसमें जाधव आउट करार दिए गए. 7 रन बनाने वाले जाधव को होप ने लपका. 30वें ओवर में धोनी ने रोच को चौका लगाया. इस ओवर से 8 रन आए. विराट कोहली- 53 रन. एमएस धोनी- 5 रन.
28वें ओवर में विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की. ओवर में विराट ने चौका निकाला. इसके अगले ओवर में केदार ने रोच को चौका लगाया. इसी ओवर में वेस्टइंडीज ने कॉट बिहाइंड के लिए रीव्यू लिया जिसमें जाधव आउट करार दिए गए. 7 रन बनाने वाले जाधव को होप ने लपका. विराट कोहली- 51 रन. एमएस धोनी- 0 रन.
भारत 128/3 (27 ओवर)
कॉट्रेल को विराट ने 26वें ओवर में चौका लगाया. कॉट्रेल के ओवर में आठ रन आए. इसके बाद केमार रोच ने विजय शंकर को विकेट के पीछे शाइ होप के हाथों कैच कराया. विजय ने 14 रन बनाए. इस ओवर में रोच ने केवल दो रन दिए. विराट कोहली- 45 रन. केदार जाधव- 1 रन.
भारत 118/2 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में होल्डर ने टीम इंडिया को झटका देते हुए केएल राहुल को बोल्ड कर दिया. राहुल 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कॉट्रेल के ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. इसी ओवर में विराट ने एक चौका भी लगाया. 23वें ओवर में विजय शंकर ने होल्डर को दो चौके लगाए. इसके बाद कॉट्रेल ने एक ही रन दिया. इसके बाद 25वें ओवर में विजय शंकर ने होल्डर को एक चौका लगाया. उससे पहले विराट होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील में बच गए. विराट कोहली- 37 रन. विजय शंकर- 13 रन.
16वें ओवर में राहुल ने एलन को चौका लगाया. उस ओवर में पांच रन आए. इसके बाद केएल ने होल्डर को चौका लगाया. 18वें ओवर में राहुल ने एलन को चौका लगाया. उस ओवर में दस रन आए. उसके बाद होल्डर ने केवल 2 रन दिए. इसके बाद एलन के ओवर की समाप्ति राहुल ने चौके के साथ की. केएल राहुल – 48 रन. विराट कोहली- 29 रन.
11वें ओवर में राहुल और विराट ने थॉमस को एक-एक चौका लगाया. उसके बाद फेबियन एलन के पहले ओवर में विराट ने चौका जमाया. जेसन होल्डर ने 13वां ओवर मेडन फेंका. इसके बाद एलन के ओवर से 5 रन आए. और फिर होल्डर ने अपना दूसरा ओवर भी मेडन फेंका. केएल राहुल – 26 रन. विराट कोहली- 21 रन.
भारत 47/1 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में रोहित ने रोच को छक्का लगाया. उसके बाद केएल ने भी चौका लगाया. इसी ओवर में रोहित शर्मा रीव्यू में अपना विकेट गंवा बैठे. शर्मा को विकेट के पीछे शाई होप ने कैच किया. रोहित 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने ओशाने थॉमस को चौका लगा कर अपना खाता खोला. 8वें ओवर में रोच न तीन रन दिए. उसके बाद ओशाने थॉमस ने 9 रन दिए. फिर रोच के ओवर से 3 रन आए. केएल राहुल -20 रन. विराट कोहली- 7 रन.
पहले ओवर में कॉट्रेल ने चार रन दिए. इसके अगले ओवर में केमार रोच ने एक रन दिए. तीसरे ओवर में कॉट्रेल ने और उसके बाद रोच ने चौथे ओवर में दो रन दिए. 5वें ओवर में रोहित ने टीम इंडिया के लिए पहला चौका लगाया. रोहित शर्मा- 11 रन, केएल राहुल – 5 रन.
टीम इंडिया की पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर शेल्डन कॉट्रेल ने फेंका.
दो बदलाव हुए हैं
स्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए हैं. इवान लुईस की जगह सुनील एंब्रीस और एश्ले नर्स की जगह फैबियन एलन को लिया गया है. वहीं टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह वही पिच है जो न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज मैच में रही थी. उस मैच की वजह से पिच पर कुछ निशान मौजूद हैं. उस मैच में भी धीमी गेंदें और कटर्स का बोलबाला रहा था. पिच फिर भी बैटिंग के लिए बढ़िया है.
वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में अब तक खेले 6 मैचों में केवल एक ही में जीत हासिल कर सकी है. उसे चार मैचों में हार मिली है और एक मैच में नतीजा नहीं निकल सका है. वहीं टीम इंडिया ने अपने पांच मैचों से चार में जीत हसिल की है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
मौसम और पिच
मैनचेस्टर में गुरुवार को बारिश न होने का अनुमान लगाया गया है. इस पिच पर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा चुकी है. इस बार भी पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जा रही है. यहां पहेल बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता रहा है. इस बार भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करे इसकी संभावना ज्यादा लग रही है.
दोनों टीमों के बीच वनडे रिकॉर्ड वैसे तो वेस्टइंडीज के पक्ष में है, लेकिन हाल ही में पिछले कुछ सालों से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी कमजोर हुआ है जिसका फायदा भारत को मिला है. दोनों टीमें अब तक 126 वनडे खेल चुकी हैं. इसमें से विंडीज के नाम 62 मैच हैं तो वहीं भारत 59 मैच जीत पाया है.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, सुनील एंब्रिस, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉट्रेल. फैबियन एलन, केमार रोच.