Friday , November 22 2024

‘खाड़ी से गुजरने वाले भारतीय पोतों की सुरक्षा के लिए भारत ने नौसैन्य जहाजों की तैनाती की’

ओसाका। भारत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत में रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के भारत के फैसले पर चर्चा नहीं हुई. भारत के मुताबिक दोनों देशों ने सैन्य सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. एस-400 रूस की सबसे आधुनिक लंबी दूरी की सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है. रूस से 2014 में यह प्रणाली खरीदने वाला चीन सबसे पहला देश था.

भारत और रूस ने पिछले साल अक्टूबर में पांच अरब डॉलर के एस-400 वायु रक्षा प्रणाली सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. जापान-अमेरिका-भारत की त्रिपक्षीय बैठक के तुरंत बाद मोदी ने ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. भाजपा के हाल ही में संसदीय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद मोदी की ट्रंप से यह पहली मुलाकात है.

मोदी-ट्रंप की बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी उत्पादों पर “अत्यधिक उच्च” शुल्क लगाने के भारत के निर्णय की अमेरिकी राष्ट्रपति खुलकर आलोचना करते रहे हैं. विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं की बीच बातचीत में रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.

बकौल गोखले दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बातचीत के दौरान चार प्रमुख मुद्दों पर बातचीत हुई. गोखले ने कहा, ‘ये मुद्दे ईरान, 5जी, व्यापार और रक्षा संबंधों से संबंधित थे.’

विदेश सचिव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने रेखांकित किया कि यद्यपि ईरान, भारतीय ऊर्जा के 11 प्रतिशत की आपूर्ति करता है, भारत ने ईरान से तेल के आयात को कम कर दिया है…जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित हो रही है. हम इस स्थिति को बनाये रखने में कामयाब रहे हैं. इस क्षेत्र में भी हमारे समुदाय के लोग हैं, इस क्षेत्र में भी ऊर्जा की जरूरत है, क्षेत्र में हमारे आर्थिक हित हैं, इसलिए भारत क्षेत्र में मुख्य रूप से शांति एवं स्थिरता बनाये रखने के पक्ष में है.’

गोखले के मुताबिक दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि वे ईरान के मुद्दे एवं क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को सुनिश्चित रखने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पूर्व में भारत को चेताया था कि रूस से आधुनिक मिसाइल प्रणाली खरीदने पर उसे भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को लेकर ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने होंगे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch