Friday , November 22 2024

लोक सभा चुनाव में मात्र 5 सीटें जीतने वाले समाजवादी पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका, रामपुर से जीतने के बावजूद रद्द हो सकती है आजमखां की लोकसभा की सदस्यता

लखनऊ।  लोक सभा चुनाव में मात्र 5 सीटें जीतने वाला समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका  आजम खां के तौर पर लग सकता है। जी हां, रामपुर लोक सभा सीट से उनकी प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान आजमखां लाभ के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने यह जानकारी निर्वाचन आयोग से छुपाई है।

जया प्रदा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से याचिका की है कि इसी आरोप में उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म किये जाने के आदेश पारित किये जायें। खास बात यह है कि जया प्रदा की याचिका में सौंपे गये सुबूतों को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका सुनवाई केलिए स्वीकार कर ली है।

जयाप्रदा ने कहा था कि मोहम्मद आजम खां ने दो अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, उस समय वह मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में कुलाधिपति के रूप में लाभ के पद पर थे। यह अनुच्छेद 102(1) ए व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सेक्शन 9(ए) और संविधान के अनुच्छेद 191(1)ए का उल्लंघन है।

उन्होंने हवाला दिया है कि वर्ष 2006 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लोकसभा से इस्तीफा देकर रायबरेली से फिर से चुनाव लड़ना पड़ा था, क्योंकि सांसद होने के साथ-साथ वह राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में लाभ के पद पर थीं। इसी तरह जया बच्चन राज्यसभा सदस्य होने के साथ उत्तर प्रदेश फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष भी थीं।

इसके कारण उनकी सदस्यता भी समाप्त हो गई थी।जयाप्रदा ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का भी हवाला दिया है, जिसमें उनका कहना है कि किसी सांसद या विधायक ने लाभ का पद लिया है तो उसकी सदस्यता समाप्त होगी, चाहे उसने वेतन और दूसरे भत्ते आदि लिए हों या नहीं। दूसरी ओर सपा सांसद मोहम्मद आजम खां ने इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch