Saturday , November 23 2024

शेयर बाजार को रास नहीं आया बजट-मचा हाहाकार, सेंसेक्स 850 तो निफ्टी 270 से ज्यादा अंक लुढ़का

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के बाद से शेयर मार्केट में आई गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 850 से ज्यादा अंकों की भारी भरकम गिरावट के साथ 38,654.84 पर आ गया है. वहीं निफ्टी 270 से ज्यादा अंक लुढ़क कर 11, 540.80 पर पहुंच गया. वैसे तो बाजार में गिरावट का सिलसिला बजट के बाद से ही लगातार जारी है, लेकिन आज जिस तरह से शेयर मार्केट ने गोता खाया है, उससे निवेशक काफी परेशान हैं. शेयर मार्केट में बिकवाली की वजह से निवेशकों को 5000 हजार करोड़ का नुकसान हो गया है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.01 अंकों की गिरावट के साथ 39,476.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला.

बता दें कि बजट वाले दिन शेयर मार्केट अच्छी तेजी के साथ खुला था. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 40,000 के पार हो गया है, वहीं निफ्टी में भी 32 अंको की तेजी देखी गई थी. लेकिन बजट पेश होने के तुरंत बाद सेंसेक्स में 344.63 अंकों की गिरावट देखी गई थी और ये 0.86 फीसदी टूटकर 39,563.43 पर पहुंच गया था, वहीं निफ्टी में भी 123.25 अंकों की गिरावट देखी गई थी. ये गिरावट अभी तक लगातार जारी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch