Friday , November 22 2024

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने विधायकों से कहा, ‘गलतियों के लिए लोगों से माफी मांगें’

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्‍यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अभी से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. शुक्रवार को इसके लिए उन्‍होंने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की. इसके बाद उन्‍होंने कोलकाता में टीएमसी भवन में अपनी पार्टी के विधायकों संग बैठक की और उन्‍हें 6 अहम कॉरपोरेट मंत्र दिए. उन्‍होंने इस दौरान कहा कि अगर आप गलती करते हैं तो उसके लिए लोगों से माफी मांगे.

ऐसा पहली बार है कि ममता बनर्जी ने अपने विधायकों को ऐसे कॉरपोरेट निर्देश दिए हैं. हालांकि विधायकों और ममता की बैठक में प्रशांत किशोर शामिल नहीं थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ममता की ओर से दिए गए निर्देश प्रशांत किशोर की ओर से दिए गए सुझाव हो सकते हैं.

ममता बनर्जी की ओर से विधायकों को दिए गए कॉरपोरेट मंत्र :

2. किसी भी विवाद में ना पड़ें. राजनीतिक हिंसा को कम करने की कोशिश करें.

3. प्रशासन और पुलिस पर निर्भर न रहें. अपनी राजनीतिक लड़ाई खुद लड़ें. विवादों से बचें और बाहर आ जाएं. अपना बर्ताव ठीक रखें.

5. प्रत्‍येक विधानसभा में 4 सदस्‍यीय कमेटी बनाएं. इसमें एक सोशल मीडिया सदस्‍य, विधायक का एक प्रतिनिधि और एक बूथ डेवलपमेंट मैनेजर शामिल हो.

6. गलत बयान या टिप्‍पणी ना दें. अगर कोई बाहर यात्रा पर जाता है तो वह पहले पार्टी को सूचित करे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch