Saturday , November 23 2024

मोहम्मद आमिर का टेस्ट से संन्यास: कहीं इंग्लैंड की ओर से खेलने की तैयारी तो नहीं?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने केवल 27 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर सनसनी फैला दी है. उनका कहना है कि वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर फोकस  करना चाहते हैं और इसलिए वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. आमिर ने पाकिस्तान के लिए केवल 36 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने उस उम्र में संन्यास लेने की घोषणा की है जिसमें आमतौर पर क्रिकेट ऐसा करते नहीं हैं. अटकलें हैं आमिर के इस फैसले के पीछे इरादा भविष्य में इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलने का है.

क्या वह है इन अटकलों की
इस बात की कहीं से पुष्टि तो नहीं हो रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ ऐसी बातें हैं जो इन अटकलों को मजबूती दे रही हैं. आमिर ने 2016 में ब्रिटेन की नागिरिक नर्गिस मलिक से शादी की थी. बताया जा रहा है कि आमिर ने पहले से से ‘स्पाउज वीजा’ के लिए आवेदन दे रखा है. यह वीजा उन्हें इंग्लैंड में तीस महीने रहने की इजाजत देगा. इसके मिलने पर आमिर इंग्लैंड में काम करने के अलावा कुछ और सुविधाएं भी हासिल कर सकेंगे. इसके अलावामीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, आमिर इंग्लैंड में एक घर खरीदने की योजना भी बना रहे हैं.  घर मिलने पर उन्हें ब्रिटेन का पासपोर्ट आसानी से मिल जाएगा जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड टीम की ओर से खेलने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कितनी सच्चाई है इन अटकलों में
पहली बात तो यह है कि मोहम्मद आमिर ने केवल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वनडे और टी-20 क्रिकेट से नहीं.  वैसे तो स्पॉट फिक्सिंग विवाद में वे पांच साल का प्रतिबंध और इंग्लैंड में कुछ समय जेल में भी बिता चुके हैं, लेकिन उसके बाद वे कई बार इंग्लैंड आ जा चुके हैं. आमिर ने रिटायरमेंट की भनक अपने साथी खिलाड़ियों की नहीं लगने दी. उनके कुछ साथियों का कहना है कि आमिर की अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch