Saturday , November 23 2024

पंजाब की मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ने प्रेसिडेंट्स कप में जीता गोल्ड मेडल

पंजाब के लुधियाना जिले के गांव चकर की सिमरनजीत कौर ने इंडोनेशिया के शहर लाबूआन बाजू में सम्पन्न हुए 23वें प्रेसिडेंट्स कप अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है. भारत के मुक्केबाजी दल ने इस टूर्नामेंट में कुल सात स्वर्ण और दो रजत पदक जीते, जिनमें से चार महिला मुक्केबाजों ने जीते हैं. पंजाब की सिमरनजीत कौर के अलावा ओलंपिक पदक विजेता एमसी मेरीकॉम, जमुना बोरो और मोनिका ने स्वर्ण पदक जीते.

पंजाब के खेल और युवा सेवाएं एवं प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने चकर गांव की सिमरनजीत कौर की इस शानदार उपलब्धि पर मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि चकर गांव की लड़कियों ने मुक्केबजी में देश-विदेश में नाम कमाया है. उन्होंने कहा, “सिमरनजीत कौर ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और अब उन्होंने प्रेसिडेंट्स कप में स्वर्ण पदक जीतकर फिर से राज्य का नाम रौशन किया है.

Kiren Rijiju Office

@RijijuOffice

India win 7 gold and 2 silver at 23rd President’s Cup in Indonesia., Ananta Chopade & Neeraj Swami win gold, bag silver. 4 women, @MangteC , @Simranjitboxer, Monika win Gold. @KirenRijiju lauds the boxers. @BFI_official

131 people are talking about this

स्वर्गीय कमलजीत सिंह और राजपाल कौर की बेटी सिमरनजीत कौर पहले 64 किलोग्राम वर्ग में नुमायंदगी करती थी जबकि ओलम्पिक खेल में 60 किलोग्राम वर्ग होता है. इसके लिए उन्होंने अपना वर्ग बदल कर 60 किलोग्राम कर लिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch