Sunday , November 17 2024

महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP को एक और बड़ा झटका, 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) होने हैं. इससे ठीक पहले शरद पवार (Sharad pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बड़े स्तर पर डैमेज हुआ है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सभी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा-:

1. संदीप नाईक, NCP
2. वैभव पिचड़, NCP
3. शिवेंद्रराजे भोसले, NCP
4. कालिदास कोलम्बकर, कांग्रेस

यहां आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) ने दो दिन पहले ही कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हालांकि शरद पवार (Sharad pawar) ने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी से जो कोई नेता अलग होत है, वह दोबारा नहीं जीतता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch