Sunday , April 20 2025

समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, सपा सांसद सुरेंद्र नागर ने दिया राज्‍यसभा से इस्‍तीफा

नई दिल्ली। लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे सपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दे दिया है. नागर ने ट्रिपल तलाक़ बिल और UAPA बिल पर वोटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया था. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. नागर का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था.

गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सुरेंद्र नागर का सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के अलावा आसपास के कई जिलों में प्रभाव है. नागर गौतमबुद्ध नगर सीट से लोकसभा के सांसद भी रहे हैं. हालांकि वह बसपा से सांसद थे. दो बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक भी रहे हैं.

पिछले पंद्रह दिन के भीतर समाजवादी पार्टी को यह दूसरा झटका है. इससे पहले, 16 जुलाई को सपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने भी राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. माना जाता है कि बलिया लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने से नीरज शेखर पार्टी अध्‍यक्ष से अखिलेश यादव से नाराज थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch