Sunday , April 20 2025

IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों से बाहर हुए आंद्रे रसेल

भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. रसेल के स्थान पर जेसन मोहम्मद को टीम में जगह दी गई है. मोहम्मद ने विंडीज के लिए नौ टी-20 मैच खेले हैं और वनडे और टी-20 में टीम की कप्तानी भी की है.

सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में खेले जाने हैं. विंडीज की अंतरिम चयन समिति ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और उसमें रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ टीम में जगह दी थी.

रसेल को कनाडा में खेली जा रही जीटी-20 लीग में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्होंने चयन समिति को सूचित किया.

टीम के अंतरिम मुख्य कोच फ्लोयड रीफर ने कहा, “हम टीम में जेसन मोहम्मद का स्वागत करते हैं. उनके पास खेल के तीनों प्रारुप में अच्छा अनुभव है. उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो तथा गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए अच्छा किया है.”

कोच ने कहा, “टी-20 जैसे प्रारुप में रसेल की जगह भर पाना आसान नहीं है. वह इस प्रारुप में अलग दबदबा रखते हैं. उन्होंने दो बार विंडीज को टी-20 विश्व कप दिलाने में मदद की है. हमें विश्वास है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch